Tuesday December 3,2024

करियर

रिपोर्टर (संवाददाता)

मोलतोल को मुंबई, दिल्‍ली, अहमदाबाद, राजकोट, ऊझा, इंदौर,  कटनी, इटारसी, खंडवा, रायपुर, सिरसा, करनाल, सोनीपत, जिंद, बठिंडा, अबोहर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, भीलवाड़ा,ब्‍यावर,  बालोतरा, श्रीगंगानगर, नागपुर, औरंगाबाद, अकोला, लातूर, मालेगांव, इचलकरणजी, कानपुर, निजामाबाद, हैदराबाद, वरंगल, अदिलाबाद, गुंटूर, चेन्‍नई, कोच्चि एवं बंगलूरु में  रिपोर्टरों की जरूरत है। अगर आप बिजनेस खबरों की समझ रखते हैं तो आप अपना बायोडाटा हम तक पहुंचाएं। कॉमर्स ग्रेजुएट को प्राथमिकता। बायोडाटा आप  [info @ moltol . in] पर मेल करें| 

मार्केटिंग

मोलतोल को देश के सभी राज्यों की राजधानी में ऐसे युवाओं की जरुरत है जो इस वेब साइट के लिए विज्ञापन ला सकें। यह कार्य पूरी तरह कमीशन पर आधारित है। अगर आप मार्केटिंग की समझ रखते हैं और स्‍पेस सेलिंग के खिलाड़ी हैं तो आप अपना बायोडाटा हम तक पहुंचाएं। बायोडाटा आप  [info @ moltol . in] पर मेल करें|





The Forex Quotes are powered by Investing.com.

Live World Indices are powered by Investing.com

मोलतोल.इन साइट को अपने मोबाइल पर खोलने के लिए आप इस QR कोड को स्कैन कर सकते है..