मुंबई। मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (पूर्व में लोढा डेवलपर्स लि.) पूंजी बाजार में 7 अप्रैल को 2500 करोड़ रूपए के पब्लिक ऑफर के साथ उतरेगी। कंपनी का पूंजी बाजार से पैसा जुटाने का यह तीसरा प्रयास है। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत प्रति शेयर प्राइस बैंड 483-486 रुपए तय किया है।
कंपनी अपने आईपीओ के तहत नए शेयर जारी करेगी जिसमें से 30 करोड़ रुपए के शेयर कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। जबकि, 50 फीसदी तक क्वालिफाइड इंस्टीटयूशनल खरीददारों को दिए जाएंगे, 15 फीसदी शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों और 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रखे गए हैं।
यह आईपीओ 9 अप्रैल को बंद होगा। इस इश्यू के लिए एक्सिस कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लि. और कोटक महिंद्रा कैपिटल को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बनाया गया है। साथ ही आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, आईआईएफएल सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल, यस सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केटस और बॉब कैपिटल मार्केटस को भी बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बनाया गया है।
कंपनी आईपीओ से मिली राशि का उपयोग 1500 करोड़ रूपए के कर्ज को चुकाने एवं 375 रुपए करोड़ रुपए जमीन अधिग्रहित करने और सामान्य कार्पोरेट उद्देश्यो के लिए करेगी। कंपनी ने इससे पहले वर्ष 2010 और वर्ष 2018 में पूंजी बाजार में उतरने की तैयारी की थी लेकिन बाजार के हालात विपरीत होने से आईपीओ टाल दिया था।
(मोलतोल ब्यूरो; +91-75974 64665)
मुंबई। रेस्टोरेंट चेन बारबेक्यू नेशन का आईपीओ कल 24 मार्च को खुल रहा है। इसका प्राइस बैंड 498-500 रुपए तय हुआ है। कंपनी के इश्यू में 180 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू है। जबकि 5457470 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए जारी किए जा रहे हैं। कंपनी के प्रमोटर सायाजी हाउसकीपिंग सर्विस, अज़हर धनानी, सादिया धनानी, सानया धनानी, तमारा, आजव इनवेस्टमेंट ट्रस्ट और मेनू प्राइवेट लिमिटेड ऑफर फॉर सेल में अपने शेयर बेचेंगे।
कंपनी ने दो करोड़ रुपए के शेयर अपने कर्मचारियों को जारी किए हैं। एक लॉट 30 शेयरों का है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को कम से कम 30 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। यह आईपीओ 26 मार्च को बंद होगा।कंपनी ने टोटल बुक का 75 फीसदी क्वालीफायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 10 फीसदी और बाकी का 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए है। कंपनी ने अपना पहला रेस्तरां 2008 में खोला था। कंपनी देश के 77 शहरों में अब तक 147 रेस्तरां खोल चुकी है।
बारबेक्यू नेशन के शेयर बीएसई और एनएसई में कारोबार के लिए सूचीबद्ध होंगे। इस आईपीओ के लिए आईआईएफएल सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एम्बिट कैपिटल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बनाया गया है।
मुंबई। गुजरात की कंपनी एक्जारो टाइल्स ने सेबी को अपने आईपीओ का मसौदा सौंपा है। बाजार सूत्रों के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ माध्यम से 150-160 करोड़ रुपए जुटाने का इरादा रखती है। इस आईपीओ के तहत 1.34 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे जिसमें 1.12 करोड़ शेयर नए होंगे जबकि 22.38 लाख शेयर दीक्षित कुमार पटेल द्धारा बेचे जाएंगे।
कंपनी आईपीओ से पूर्व 22 लाख शेयर देने पर विचार कर सकती है। नए शेयरों से मिली राशि का उपयोग कंपनी कर्ज चुकाने, कार्यकारी पूंजी की जरुरतों को पूरा करने और सामान्य कार्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी।
कंपनी के शेयर कारोबार के लिए बीएसई एवं एनएसई में सूचीबद्ध कराए जाएंगे। इस आईपीओ के लिए पेनटोमैच कैपिटल एडवाइर्ज्स को लीड मैनजर बनाया गया है।
मुंबई। कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड 16 मार्च 2021 को शेयर बाजार में उतरेगी। यह कंपनी अपने आईपीओ के तहत 1175 करोड़ रुपए आम जनता से जुटाएगी। इस आईपीओ में प्राइस बैंड प्रति शेयर 86-87 रुपए तय की गई है एवं यह आईपीओ 18 मार्च को बंद होगा।
कंपनी के मुताबिक आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 375 करोड़ रुपए के शेयर प्रमोटर्स और निवेशक बेचेंगे। इस आईपीओ के तहत 20 करोड़ रुपए के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखे गए हैं। कंपनी के शेयर कारोबार के लिए बीएसई एवं एनएसई में सूचीबद्ध कराए जाएंगे। इस आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केटस इंडिया प्रा. लिमिेटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केटस और ग्लोबल को-ऑडिनेटर्स, बॉब कैपिटल मार्केटसको बुक रनिंग लीड मैनजर बनाया गया है।
आईपीओ से मिली राशि का उपयोग कार्यकारी पूंजी की जरुरतों एवं सामान्य कार्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करना है। इस आईपीओ के तहत रिटेल इनवेस्टर्स को 35 फीसदी शेयर अलाट किए जाएंगे बाकी संस्थागत निवेशकों को दिए जाएंगे।
मुंबई। अनुपम रसायन 12 मार्च 2021 को शेयर बाजार में उतरेगी। यह कंपनी अपने आईपीओ के तहत 760 करोड़ रुपए आम जनता से जुटाएगी। इस आईपीओ में प्राइस बैंड प्रति शेयर 553-555 रुपए तय की गई है एवं यह आईपीओ 16 मार्च मंगलवार को बंद होगा।
अनुपम रसायन आईपीओ से मिली राशि का उपयोग अपने कुछ कर्ज का पुनर्भुगतान करने और सामान्य कार्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी। कंपनी के शेयर कारोबार के लिए बीएसई एवं एनएसई में सूचीबद्ध कराए जाएंगे। इस आईपीओ के लिए एक्सिस कैपिटल, एम्बिट, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और जेएम फाइनेंशियाल को बुक रनिंग लीड मैनजर बनाया गया है।
अनुपम रसायन कस्टम सिथेंटिक्स और स्पेशलिटी कैमिकल्स के उत्पादन से जुड़ी कंपनी हैं एवं यह लाइफ साइंसेज और एग्रोकैमिक्लस, पर्सनल केयर और फार्मास्युटिकल्स और अन्य स्पेशलिटी कैमिक्लस का उत्पादन करती है। गुजरात सूरत की इस कंपनी के पास छह उत्पादन सुविधाएं हैं जिनमें से चार सचिन एवं सूरत में है जबकि दो झगडिया एवं भरुच में हैं।
मुंबई। पृथ्वी फिनमार्ट, मुबई के टेक्निकल एवं डेरीवेटिव्ज विश्लेषक अविनाश निले का कहना है कि निवेशकों को भेल, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन और मनापुरम फाइनेंस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पृथ्वी फिनमार्ट ने कहा है कि मनापुरम फाइनेंस शार्ट टर्म में 194.80 रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके ऊपर यह 235 तक पहुंच सकता है जबकि इसमें स्टॉप लॉस 165 रुपए का लगाना चाहिए।
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन 103.90 रुपए के ऊपर बंद हुआ है एवं यह निकट भविष्य में 121.65 रुपए तक जा सकता है। इस लेवल के ऊपर मध्यम अवधि में 151 रूपए को छूने की संभावना है। भेल 43.15 रुपए के ऊपर बंद होने पर 58-61.10 रुपए तक पहुंच सकता है। इसका सपोर्ट लेवल 35 रुपए होगा।
बोश लिमिटेड के शेयर में 16830 रुपए के ऊपर बंद होने पर 19546 तक जाने की संभावना है अन्यथा इसमें मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। बोश के शेयर को 16830 रुपए के ऊपर खरीदें एवं स्टॉप लॉस 15900 रुपए का रखें।
मुंबई: बीएसई स्टार एमएफ ने एक ही माह के अंदर 92.98 लाख ट्रान्जैक्शन प्रोसेसिंग और 92.77 लाख नए सिप की रजिस्ट्रेशन का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। देश के इस सबसे बड़े म्युच्युअल फंड प्लेटफार्म पर जनवरी में 31575 करोड़ रुपए मूल्य के 92.98 लाख ट्रान्जैक्शन दर्ज हुए। जबकि, दिसंबर 2020 में 34287 करोड़ रुपए मूल्य के 92.77 लाख के स्तर पर रहे थे।
बीएसई स्टार एमएफ ने इसी जनवरी में 4.77 लाख के नए सिप का अभी तक का सर्वोच्चत्तम रजिस्ट्रेशन भी हांसिल किया। बीएसई स्टार एमएफ प्लेटफार्म ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 5.75 करोड़ की तुलना अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 के केवल दस माह के दौरान 128 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7.36 करोड़ ट्रान्जैक्शन दर्ज किए है।
मुंबई। इंडिया आईएनक्स के गिफ्ट सिटी स्थित इंटरनेशनल फाईनान्सियल सर्विसेज़ सेंटर (IFSC) के ग्लोबल सिक्योरिटी मार्केट (GSM) पर अंतराष्ट्रीय संस्था एशियन डेवलपमेंट बैंकके तीन अरब रुपए मूल्य के 10 वर्षीय अवधि मसाला बॉन्ड्स की लिस्टिंग की गई है। बॉन्ड्स का भुगतान वर्ष 2030 है और ब्याज दर 6.15 फीसदी के साथ इसे मूड़ीज एवं एस एंड पी की “ट्रिपल ए” रेटिंग प्राप्त है।
इंडिया आईएनएक्स प्लेटफॉर्म पर अब तक 48.5 अरब यूएस डॉलर के मीडियम टर्म नोट्स और 24.5 अरब यूएस डॉलर के बॉन्ड्स की लिस्टिंग हुई है। एशियन डेवलपमेंट बैंक के मसाला बॉन्ड्स लक्सम्बर्ग और इंडिया आईएनएक्स पर लिस्टेड है। इस अवसर पर इंडिया आईएनएक्स के सीईओ वी. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि तीन अरब रुपए मूल्य के मसाला बॉन्ड्स की सफल लिस्टिंग के साथ हम एशियन डेवलपमेंट बैंक का स्वागत करतें है। इसके अतिरिक्त, हाल ही में इंडिया आईएनएक्स जारी डीआर रूपरेखा और आरईआइटीज़ रूपरेखा को आईएफएससीए (IFSCA) की मान्यता मिली है। इससे इंडिया आईएनएक्स पर ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीप्ट की लिस्टिंग संभव होंगी और वैश्विक निवेशक स्थानीय इक्विटी बाज़ार में दीर्घावधि निवेश कर सकेंगे।
मुंबई। देश के सबसे पुराने और अहम एक्सचेंज बीएसई ने महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता करार पर हस्ताक्षर किया है। जिसके तहत राज्य में एसएमई को लिस्टिंग से होनेवाले लाभ के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी।
एमओयू के तहत एसएमई लिस्टिंग के लाभ संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए बौद्धिक और मेन पावर की आपूर्ति बीएसई करेगा और लिस्टिंग आवश्यकता की परिपूर्णता के लिए एसएमई क्षमता खड़ी की जाएगी। इसके अतिरिक्त, बीएसई जिला स्तरीय उद्योग केंद्र के अधिकारियों को प्रशिक्षण देगा एवं क्षमता खड़ी करने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।
एमओयू के तहत तहत, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों में एसएमई सदस्यों की उपस्थिति के लिए महाराष्ट्र सरकार उनके एसएमई प्रतिनिधियों व राज्य/प्रादेशिक एसोसिएशन्स/चेम्बर्स का संपर्क करेंगी और एसएमई लिस्टिंग से लाभ के विषय में जागरूकता पैदा करने के लिए बीएसई के साथ संयुक्त सेमिनार के आयोजन हेतु राज्य के उद्योग संघों से भी संपर्क करेगी।
इस अवसर पर, राज्य के उद्योग एवं खननमंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि इस एमओयू से राज्य के अति लघु, लघु व मध्यम दर्जा उद्योगों को पूंजी बाज़ार में पंजीकरण करने व बाज़ार से पूंजी जुटाने में सरलता होगी। बीएसई महाराष्ट्र के सभी एमएसएमई उद्योगों को तकनीकी समर्थन प्रदान करेगा।
इस सहयोग पर बीएसई एसएमई और स्टार्टअप्स हैड अजय ठाकुर ने कहा कि “इस सहयोगात्मक प्रयास से हम राज्य के विभिन्न एसएमई प्रतिनिधि और उद्योग संघों तक पहुंच बना पाएंगे और एसएमई लिस्टिंग लाभ विषय में बेहतर जागरूकता का निर्माण कर पाएंगे और अधिकाधिक एसएमई को लिस्टिंग और एक्सचेंज प्लैटफॉर्म पर से इक्विटी पूंजी जुटाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
बीएसई, सेबी की मंजूरी प्राप्त करके 13 मार्च,2012 को एसएमई प्लेटफॉर्म शुरु करनेवाला प्रथम एक्सचेंज है। इस प्लेटफॉर्म पर अब तक लिस्टेड 331 कंपनियों ने बाज़ार से 3381 करोड़ रुपए जुटाएं है। 19 जनवरी 2021 को इन 331 की कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 21566.30 करोड़ रुपए है। इसमें से 95 कंपनियां बीएसई के मेईन बोर्ड पर स्थानांतरित हो चुकी है। इस सेंगमेंट में 65 फीसदी हिस्से के साथ बीएसई मार्केट लीडर है।
मुंबई। बीएसई हमेशा नई तकनीकी और नवीनतम प्रॉडक्ट्स अपनाने में सबसे आगे है। एक्सचेंज का स्टार एमएफ प्लेटफार्म एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी), वितरकों, निवेशकों और म्युच्युअल फंड्स के सहभागियों को आरंभ से अंत तक की मूल्य आधारित बेहतर सेवा देने में तत्पर है। बीएसई ने अपने सदस्यों को वैश्विक दर्जा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से वितरकों और उनके ग्राहकों के लिए अनेक महत्वपूर्ण विशेषताओं से जुड़े प्रीमियम प्लेटफॉर्म स्टार एमएफ प्लस के प्रारंभ की घोषणा की है।
स्टार एमएफ प्लस सम्पूर्ण फ्रंट ऑफिस, ऑर्डर मैनेजमेंट, एनालिटिक्स, सीआरएम, बैक ऑफिस बिज़नेस सपोर्ट सोल्यूशन्स ऑफर कर रहा है। स्टार एमएफ प्लस की कुछ खासियत में आरआईए/वितरकों के लिए सम्पूर्ण पवार पैक्ड सॉल्यूशन, क्लायंट ऑन बोर्डिंग एवं ईकेवायसी सुविधा, कस्टमर पोर्टफोलियो मैनेजमेंट, प्री-सेल टूल्स, सबब्रोकर्स नैटवर्क, मल्टी एसेट व्यू, इंवेस्टर रिस्क प्रोफाइलिंग, ऑनलाइन मार्केट फीडस, ब्रोकरेज की गणना एवं रिकन्सिलियेशन मॉड्यूल, कस्टमाइज़ेबल एडमिन यूटिलिटी मॉड्यूल, गोल ट्रैकिंग, फीस मैनेजमेंट, नियमनकारी व अनुपालन आवश्यकताएं, वित्तीय आयोजन साधन, सीआरएम सहित कई अन्य लाक्षणिकता शामिल है और वेब एवं एप (एंड्राइड एवं आईओएस एप) पर उपलब्ध है।
इस अवसर पर बीएसई स्टार एमएफ के म्युच्युअल फंड्स हैड गणेशराम ने नई सेवा के बारे में कहा कि “बीएसई स्टार एमएफ द्वारा हमने भारत में म्युच्युअल फंड वितरण की संकल्पना पूर्णरूप से बदल दी है और निवेशकों को सुविधा के साथ अनुकूलता, सुरक्षा, गतिशीलता, कारोबार क्रियान्वयन में निश्चिंतता प्रदान कर रहे हैं। बीएसई स्टार एमएफ म्युच्युअल फंड निवेश प्रक्रिया का सरलीकरण और कार्यक्षमता वृद्धि कर सका है। नई लाक्षणिक सेवा के माध्यम से हम अधिकाधिक वितरक, एएमसी उनके ग्राहकों से जुड़कर पूरे भारत में पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक म्युच्युअल फंड निवेश प्लेटफार्म के रूप में हमारी स्थिति मजबूत बनाएंगे।
Wednesday April 14,2021
मुंबई। मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (पूर्व में लोढा डेवलपर्स लि.) पूंजी बाजार मुंबई। मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड (पूर्व में लोढा डेवलपर्स लि.) पूंजी बाजार . . . . .
मोलतोल.इन साइट को अपने मोबाइल पर खोलने के लिए आप इस QR कोड को स्कैन कर सकते है..
www.moltol.in © 2016